निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री कराने आई महिला के पॉलिथीन काटकर उड़ाए 1लाख 10 हज़ार रुपये नाबालिक को लिया गया हिरासत में।

चंदन कुमार मिश्रा,
शेरघाटी।निबंधन कार्यालय में जमीन का रजिस्ट्री करवाने आई महिला के थैले से नाबालिग युवक ने एक लाख दस हजार रुपए गायब कर भागने के फिराक में था तभी लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने नाबालिग के पास से पैसा बरामद कर महिला को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने नाबालिग को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. न्यायालय के निर्देश पर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार महिला बसंती देवी आमस रहने वाली हैं वह प्लास्टिक में पैसा रखी हुई थी. बालक उनके पास जाकर बैठ गया और धीरे से प्लास्टिक से पैसा काट कर भागने के फिराक में था. संजोग बेहतर रहा की महिला की नजर प्लास्टिक पर पड़ी और हल्ला करने लगी जैसे ही नाबालिक भाग में लगा लोगों ने उसे पकड़ लिया इधर पुलिस ने बताया कि पैसा गायब करने वाला नाबालिग रायपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. फिलहाल वह अपने चाचा चाची के साथ बिहारशरीफ में रहा करता है. बच्चे ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं है. और चाचा चाची ने घर से बाहर निकाल दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है पता लगाने में जुटी है, कि आखिर यह बच्चा मूलता कहां का रहने वाला है. तथा इसने कैसे महिला के पैसे चुरा लिए l