जिले में नही होगी उर्वरकों की कमी- जिला पदाधिकारी, गया

मनोज कुमार ।
1. यूरिया सहित सभी उर्वरकों का पर्याप्त है भंडार।
2. उर्वरकों के भंडार पर निगरानी रखने का निर्देष।
3. नैनो यूरियों छिड़कव हेतु किया जायेगा ड्रोन का उपयोग।
4. बीज वितरण कार्य में तेजी लाने का निर्देष।
गया जिला पदाधिकारी, गया की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष, गया में सम्पन्न हुई। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 2023-24 में गया जिले के लिये 36000 मे० टन यूरिया का आवंटन दिया गया है। अभी भंडार में 21464 मे० टन यूरिया उपलब्ध है। इसी प्रकार डी०ए०पी० की भी पर्याप्त उपलब्धता है। जिला पदाधिकारी ने जिले में उपलब्ध उर्वरक भंडार पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देष दिया। उन्होंने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के माध्यम से लगातार उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने का आदेष दिया। पी०ओ०एस० मषीन में उपलब्धता के अनुरुप वास्तविक रुप में उर्वरक संबंधित प्रतिष्ठान के गोदाम/भंडार में उपलब्ध है या नही इसकी जाँच अनिवार्य रुप से करेंगे। उर्वरकों का भौतिक सत्यापन लगातार करते रहना है। माननीय श्री जीतन राम माँझी, पूर्व मुख्यमंत्री बिहार के प्रतिनिधि श्री विरेन्द्र कुमार दांगी ने कहा कि जिले में उर्वरकों की मुख्य आवष्यकता जूलाई महीने के अन्त से लेकर अगस्त, सितम्बर तक रहती है। इसी समय उर्वरकों की किल्लत होती है। श्री अनिल कुमार, माननीय विधायक, टिकारी के प्रतिनिधि श्री आषुतोष कुमार ने कहा कि थोक उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा रेक बिन्दु पर ही अधिक मूल्य पर उर्वरक दिया जाता है। इसके कारण खुदरा उर्वरक विक्रेता अधिक मूल्य पर उर्वरकों की बिक्री करने को मजबूर होते है।
माननीय श्री सुरेन्द्र कुमार यादव के प्रतिनिधि ने बताया कि विगत वर्ष उन्हें बीज अच्छा नही मिला था। जिला कृषि पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष धान बीज काफी अच्छा है। धान की ’’सबौर श्री’’ प्रभेद में बाली कुछ दिन आगे पीछे से निकलती है। फिर एक समान हो जाती है तथा उपज भी अच्छा देती है। उन्होंने सबौर श्री धान प्रभेद बेझिझक होकर उपयोग करने की सलाह दी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि अभी खरीफ मौसम प्रारंभ हुआ है। किसानों को बीज मिलने में कोई कठिनाई नही हो इसे जिला कृषि पदाधिकारी सुनिष्चित करें। माननीय श्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि श्री संजय कुमार ने कहा कि किसानों को थोड़े से बीज के लिये प्रखंड मुख्यालय आना पड़ता है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि यदि एक गाँव से समूह में 5-10 किसान बीज का उठाव करना चाहते है तो उनके लिये होम डिलीवरी की व्यवस्था है। प्रखंड मुख्यालय में भी बीज मिलने में कोई कठिनाई नही है। किसान सीधे प्रखंड कृषि पदाधिकारी या प्रखंड कृषि कार्यालय के किसी भी कर्मी से सम्पर्क कर ओ०टी०पी० के आधार पर बीज प्राप्त कर सकते है। इस बैठक में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी, के प्रतिनिधि श्री विरेन्द्र दांगी, माननीय विधायक, टिकारी डा० अनिल कुमार के प्रतिनिधि श्री आषुतोष कुमार, माननीय विधायक, बेलागंज, श्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव के प्रतिनिधि श्री संजय कुमार के अतिरिक्त जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी ने भाग लिया।