कार ने मारी यात्री शेड मे जोरदार टक्कर, चालक सहित तीन सवार जख्मी

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के करगहर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सासाराम चौसा पथ पर बेलासपुर मोड़ के समीप स्थित एक यात्री शेड में सोमवार को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री शेड ध्वस्त हो गया और कार में सवार चालक सहित 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें सासाराम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोचस निवासी बैरिस्टर कुमार सिंह कल्याणपुर गांव में ‌एक रिश्तेदारी में गए थे। इसी दौरान लौटने के क्रम में वे तेज गति से सासाराम चौसा पथ पर आ रहे थे कि कार अनियंत्रित होकर यात्री शेड से टकरा गई। जिसमें सवार बैरिस्टर सिंह, रविंद्र सिंह और चालाक मनोज कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सासाराम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।