विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ की रक्तदाताओं के समूह

धीरज ।

गया। दिव्या अग्रदूत , बिहार के द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है ।
इसी कड़ी में रविवार को मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के रक्त अधिकोष केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया है। इस शिविर का उद्घाटन बीआईटी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के संस्थापक सह एमडी आदरणीय इंजीनियर अवधेश कुमार दीया रक्त अग्रदूत , बिहार के संरक्षक मुकेश कुमार ,समन्वयक , अमित कुमार ,सहायक समन्वयक लौकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित करके शुरुआत की है ।
इस शिविर में लगभग 20 रक्तदाताओं ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया वर्ष 2012 से लगातार रक्त की नि:शुल्क सेवा प्रदान करता रहा है ।
समन्वयक अमित कुमार ने कहा कि अब तक हमारे कई नियमित दाताओं को बीएससीएस सह स्वास्थ विभाग के तरफ से आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सम्मानित भी किया है।
और आने वाले समय में बिहार के सभी जिलों के रक्तदाताओं के लिए एक ऐतिहासिक सम्मान समारोह के आयोजन भी किया जाना है।आज के रक्तदाताओं में राजेश कुमार 13बार , महाराज कुमार 5 बार , लौकेश कुमार 12बार , आर्यन राज 8 बार , दीपरंजन 17 बार , रणधीर 5 बार , आयुष कुमार वर्मा 5 बार , चंदन कुमार पासवान 1 बार , सोनू श्री 8 बार , अभिषेक कुमार गुप्ता 1 बार , राजेश कुमार 8 बार , नितेश कुमार 8 बार , आरभ 10 बार , मंजीत कुमार 06 बार , अनिकेत कुमार 8 बार , कुमार अंकित 4 बार , रोहित कुमार 2 बार , अभिषेक कुमार रोहित 19 बार , सुहानी 1 बार आदि ने रक्तदान कर मानवता का मान बढ़ाया है ।
इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मनीष कुमार गुप्ता , अमरजीत कुमार , आलोक कुमार , आयुष कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित रहें।