जादू टोने के चक्कर में मारपीट, छात्रा सहित माता पिता घायल

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। आज भी लोग अंधविश्वासों में जी रहे है, वजह अंधविश्वास एक ऐसा विश्वास है जिसका कोई उचित कारण नहीं होता है। जिसके चलते लोगों मे आपसी तनाव के कारण विवाद उत्पन्न हो जाती है और मामला मार पीट तक पहुंच जाता है। ऐसे ही एक मामला कोचस प्रखंड के खैरा गांव का है। जहां दो पक्षों में मारपीट इस लिए हो गयी कि दुसरे पक्ष का आरोप है कि जादू टोटका को लेकर चावल, सिंदूर व लौंग रखा गया। इसी आरोप प्रत्यारोप को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। जिसमें छात्रा सिम्पी कुमारी, मां झांझो देवी पिता रवीन्द्र सिंह के साथ मारपीट की गयी। इन लोगो का आरोप है कि विद्यावती देवी,खूशबू, ने सिम्पी कुमारी को बांह में दांत से काटकर मांस का लोथड़ा निकाल लिया। इसके साथ ही मारपीट में धीरज सिंह व अरविंद सिंह भी शामिल थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार ने बताया कि छात्रा के स्थिति गंभीर देखते हुए सासाराम रेफर कर दिया गया है। जबकि उसके मां पिता को इलाज कर छोड़ दिया गया है।

You may have missed