कांग्रेस की सात गारंटी योजना तथा राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराई मोदी सरकार, भाजपा, आर एस एस के लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे है *

मनोज कुमार, गया l

देश के प्रधानमंत्री सहित कई मंत्रीगण, भाजपा, आर एस एस के नेता, कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के जनउपयोगी सात गारंटी योजना तथा राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर अनर्गल बयानबाजी कर आमजन को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रद्युमन दुबे, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, राहुल चंद्रवंशी धरनाई, रूपेश चौधरी, अशोक राम, विनोद उपाध्याय, मो समद, असरफ इमाम, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, मो मुजम्मिल , अभिषेक श्रीवास्तव, सुनील कुमार राम, सकलदेव यादव, आदि ने कहा की कल राजाथान में प्रधानमंत्री जी द्वारा कांग्रेस पार्टी के सात गारंटी योजना को जनता के साथ विश्वासघात बताने, कांग्रेस के 40 वर्ष पुरानी गरीबी हटाओ योजना को गलत बताने आदि बाते उनकी बौखलाहट एवम् घबराहट की निशानी है।
नेताओ ने कहा की देश के साहसी, सजग, संघर्षशील, जनप्रिय, ईमानदार, लोकप्रिय विपक्ष की आवाज तथा सम्पूर्ण देश में मोदी सरकार की विफलताओं एवम् गलत नीतियों का विरोध करने वाले कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी जी की अमरीका यात्रा में जुट रहे भारी भीड़ से मोदी सरकार, भाजपा, आर एस एस के लोग, उनके द्वारा विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में दिए जा रहे भाषणों को तोड़, मरोड़ कर पेश कर तरह, तरह की भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी की सात गारंटी योजना जिसमे 200 यूनिट बिजली फ्री, प्रत्येक घर के महिला प्रमुख को 2000 ₹ महीना, बी पी एल परिवार के सदस्य को 10 किलो चावल, बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को 3000₹प्रति महीना, बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1500₹ प्रति महीना, माताओं, बहनों को बस में सफर फ्री, तथा पुरानी पेंशन योजना लागू करना समय की मांग है, जिसे कर्नाटक के बाद कांग्रेस पार्टी संपूर्ण भारत में इस सात गारंटी को हर हाल में लागू कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व एवम् दिशानिर्देशन में देश का सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर अगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित है।