40 अमीनों को दिया गया नियुक्ति पत्र

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने 40 अमीनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। विदित हो कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा रोहतास जिला के लिए कुल 49 अमीनों की अनुशंसा की गयी थी। जिसके तहत सभी अनुशंसित अमीनों को बीते 24 अप्रैल को काउंसलिंग हेतु बुलाया गया था। जिसमें से 44 अमीन हीं काउंसलिंग में उपस्थित हुए तथा पांच अमीन काउंसलिंग से अनुपस्थित पाए गए। इसी क्रम में सोमवार को काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने वाले सभी 44 अमीनो को जिला प्रशासन की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिनमें से कुल 40 अमीन उपस्थित हुए। जिन्हें प्रभारी डीएम व अन्य वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्त्ता सह अपर जिला दण्डाधिकारी चंद्र शेखर प्रसाद, जिला राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्त्ता रामरंजन सिंह तथा जिला राजस्व शाखा के कर्मी उपस्थित रहे।