जीबीएम कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग द्वारा दो-दिवसीय कार्यशाला का समापन

धीरज ।

गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग द्वारा प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ के संरक्षण में ‘कॉन्सेप्ट अॉफ इन्टेलिजेंस एण्ड इन्टेलिजेंस टेस्टिंग’ विषय पर आयोजित दो-दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक समाप्त हुई। कार्यक्रम की संयोजिका मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रीति शेखर के संचालन में प्रधानाचार्य प्रो जावैद अशरफ़ ने प्रमाण पत्र वितरित करके सभी प्रतिभागी छात्राओं का हार्दिक उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ के निर्देशानुसार, कुछ छात्राओं ने कार्याशाला में प्राप्त अपने अविस्मरणीय अनुभवों को साझा किया। समापन समारोह में बर्सर डॉ. सहदेव बाउरी, परीक्षा प्रभारी डॉ. प्यारे मांझी, पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी के अतिरिक्त डॉ पूजा, डॉ पूजा रॉय, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. फरहीन वजीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सुरबाला कृष्णा, मीरा कुमारी सहित आंचल, पल्लवी, अंशिका, तान्या, अंजली, पूजा, मुस्कान, हेमा, अनुप्रिया आदि अनेक छात्राओं की उपस्थिति रही। पीआरओ डॉ. रश्मि ने बतलाया कि इस कार्यशाला में छात्राओं को ‘अलेक्जेंडर बैटरी अॉफ परफॉर्मेंस टेस्ट’ द्वारा बुद्धिमत्ता को मापने की विधियाँ सिखलायी गयीं, जो मनोविज्ञान की छात्राओं के लिए अति उपयोगी सिद्ध होंगी। धन्यवाद ज्ञापन प्रीति शेखर ने किया।