गया जिला कार्यसमिति की बैठक 23 को आयोजित

धीरज ।

गया।भारतीय जनता पार्टी गया जिला की पदाधिकारियों का बैठक जिला महामंत्री रंजन कुमार सिंह के आवास पर किया गया है।इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह के द्वारा किया गया बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला कार्यसमिति की बैठक 23/05/2023को जिला कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रसलपुर में समय 11बजे दिन में आहूत की गई हैं।इस बैठक में प्रदेश भाजपा के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष राधेमोहन शर्मा जी उपस्थित होकर कार्यसमिति को संबोधित करेंगे साथ ही साथ बैठक में सभी सांसद, विधायकगण, विधानपार्षद, पूर्व सांसद विधायक पूर्व विधानपर्षद जिले के सभी पदाधिकारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मंच मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संयोजक सहित मंडल के अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहेंगे।जिला पदाधिकारी के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला के पदाधिकारियों की बैठक जिला पदाधिकारी के आवास पर आयोजित की जाएगी जिससे जिले के कार्यकर्ताओं से रूबरू हो सके एवं कार्यकताओं में पार्टी के प्रति ऊर्जा भर सके प्रदेश के द्वारा यह निर्णय लिया गया है जिसका गया जिला आरंभ करते हुए इस पहल का स्वागत किया गया है। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,अजय कुमार तन्नी,युगेश कुमार,अनुज कुमार,गजेंद्र दास महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव,रंजन कुमार सिंह,पप्पू चंद्रवंशी जिला मंत्री बिनोद सिंह कमल सिन्हा आकाश गिरी,करुणा कुमारी देवानंद पासवान संतोष सिंह, राजेश चौधरी,संजय सिंह उपस्थित हुए हैं।