माँ कमला चंद्रिका जी पैरामेडिकल कालेज में विश्व मलेरिया दिवस पर सेमिनार आयोजित

विश्वनाथ आनंद ।
गया (मगध बिहार )- गया मगध प्रक्षेत्र के जहानाबाद जिला स्थित हुलासगंज में माँ कमला चंद्रिका जी विद्यापीठ पैरामेडिकल में मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया।पैरामेडिकल के छात्र- छात्राओं और उपस्थित लोगों को अपने संदेश में मां कमला चंद्रिका जी ग्रुप ऑफ कालेजेज के सचिव सह राम लखन सिंह यादव कालेज जहानाबाद के प्राचार्य डॉ० संजय कुमार ने कहा कि देश मे मलेरिया के प्रकोप से प्रतिवर्ष लाखों जान जाती हैं। मलेरिया रोग मच्छरों के कारण होता है। आमतौर पर लोग मच्छरों से खुद को बचाने के प्रति गंभीर नहीं रहते हैं. विश्व मलेरिया दिवस, मलेरिया को कंट्रोल करने, जड़ से खत्म करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए 25 अप्रैल को आयोजित किया जाता है. आवश्यकता है कि हर गांव शहर में सभी को मलेरिया से बचाव के लिये जागरूक होने की आवश्यकता है।प्राचार्य डॉ खालिद अहमद ने कहा कि कहते हैं कि मलेरिया में ठंड के साथ तेज बुखार आता है. इस तरह के बुखार में एक पैटर्न देखने को मिलता है. 24 घंटे में या 48 घंटे में बुखार देखने को मिलता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जो मलेरिया के जीवाणु होते हैं, वो समय-समय पर रिलीज होते हैं. जिससे कंपन के साथ बुखार आता है.मलेरिया के लक्षण में तेज बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, बदन दर्द, पसीना आना, मांसपेशियों में दर्द होना, उल्टी होना, जी मचलाना, कमजोरी इत्यादि है। इसलिए जैसे ही आपको मलेरिया के लक्षण दिखायी दें, तत्‍काल अपने डॉक्‍टर से संपर्क करें, मलेरिया की जांच करवाएं और एंटी मलेरियल दवाओं का प्रयोग शुरू किया जा सकता है जो जीवनरक्षा में सहायक होती हैं। सेमिनार को प्रो० अभिलाषा मिश्रा, कुषाली किशोर, विशाल कुमार, गीता कुमारी, सबा तस्नीम, डॉ० पम्मी कुमारी, प्रो० स्निग्धा ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र- छात्रा शामिल थे।

You may have missed