नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ शिव प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा के साथ शुरू

मनोज कुमार ।

गया जिले के बेलागंज प्रखंड के ओर के नजदीक सहवाजपुर गांव में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह देवी मंदिर जीर्णोद्धार का का आयोजन किया गया। प्रथम दिन सहवाजपुर यज्ञ स्थल से सुबह जलभरी के लिए विशाल कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में घोड़े,, ऊंट व गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं पीली साड़ी में और पुरुष पीले परिधान में सुसज्जित साथ चल रहे थे सभी श्रद्धालु जल जलभरी के लिए कंचनपुर काली मंदिर स्थित पवित्र तलाव से जल भर कर वापस यज्ञ स्थान के लिए रवाना हुए। पवित्रता बनाए रखने के लिए पटना से गंगाजल भी मंगाकर तलाव में मिलाया गया था। यज्ञ श्री श्री 1008 श्री हीरा दास त्यागी जी के मार्गदर्शन में संपन्न की जा रही है यज्ञ में यजमान के रूप में रंजय सिंह पिंकी सिंह अवधेश सिंह अनीता सिंह अविनाश सिंह डोली सिंह रामकुमार अजय सिंह सुरुचि सिंह बने हैं ।आयोजन को सफल बनाने में श्री महायज्ञ समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह सचिव रंजन कुमार सिंह उपाध्याय हरेंद्र सिंह उर्फ मंटू सिंह यादव देवी व समस्त सवाजपुर के निवासी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं आयोजकों ने बताया कि प्रतिदिन संध्या में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका पूजा प्राची देवी जी का संगीत में प्रवचन आयोजित है

You may have missed