गया के गांधी मैदान में ईद उल फित्र की हुई नमाज, देश में शांति और अमन की दुआएं मांगी

मनोज कुमार ।

गया. बिहार के गया में ईद उल फित्र की नमाज अता की गई. शनिवार को ईद उल फित्र की नमाज गया के गांधी मैदान में हुई. इस दौरान हजारों मुस्लिम धर्मावलंबी के लोग शामिल हुए. अकीदतमंदों ने इस दौरान देश में शांति और अमन की दुआएं भी मांगी.गया के गांधी मैदान में सुबह के 7:30 बजे ईद उल फित्र की नमाज अता की गई. सुबह से ही ईद की नमाज पढ़ने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग गांधी मैदान पहुंचने लगे थे. ईद की नमाज में देश के अमन-चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी गई.

ईद उल फित्र की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ईद की नमाज को लेकर गांधी मैदान में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती थी. मौके पर जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती गांधी मैदान में खुद मौजूद रहे एसएसपी की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही.ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी उमंग देखा गया. नमाजियों ने ईद उल फित्र की नमाज पढ़ी. इसके बाद एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी.