रौनीयार वैश्य महासभा चुनाव में महिला शक्ति का परिचम लहराया

धीरज ।

रौनियार वैश्य समाज ने भरी हुंकार आबादी के हिसाब से सत्ता में चाहिए हिस्सेदारी
अखिल भारतीय रौनीयार महासभा के सभी नवनिर्वाचित को हार्दिक बधाई.

गया अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के अध्यक्ष का हुआ चुनाव जिसमें 5 साल बाद पटना जिला प्रशासन की देखरेख में इस चुनाव में श्रवण कुमार जीत हासिल की वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्ण कुमार आजाद 286 वोटों के अंतर से हराया अध्यक्ष पद के लिए कुल 3180 में से 1291 वोट डाले गए जिसमें 14 वैध मत हो गए इस प्रकार 1277 में से श्रवण कुमार को 770 और उनके प्रतिद्वंदी कृष्ण कुमार आजाद को 484 और बृजेश कुमार को 23 वोट मिले। महासचिव पद के लिए विशाल आनंद को 425 चितरंजन गुप्ता को 367 राकेश गुप्ता को 273 विजय गुप्ता को 193 मत प्राप्त हुए इस तरह विशाल आनंद ने अपने निकटतम प्रतिनिधि चितरंजन गुप्ता को 98 वोट से हराया।वहीं अखिल भारतीय रौनीयार महासभा के चुनाव समिति के राष्ट्रीय संयोजक राजीव रंजन कुमार उर्फ राजू गुप्ता ने कहा कि नव निर्वाचित प्रतिनिधि समाज के हक अधिकार के लिए मजबूती से संघर्ष तेज करेंगे शिक्षा स्वास्थ्य राजनीतिक समेत हर क्षेत्र में हम अपना हक लेकर रहेंगे ,उन्होंने कहा कि रौनीयार समाज की मांग है कि संख्या के लिहाज में सत्ता में रौनियार समाज को हिस्सेदारी मिलनी चाहिए ।वही राष्ट्रीय समाजसेवी धीरज रौनियार सब पत्रकार ने कहा कि समाज में परिवारवाद को इस नवनिर्वाचित कमेटी से मांग है कि समाज में जो परिवारवाद फैला हुआ है उसे जड़ से खत्म करें तभी समाज की भलाई और ऊंचाई पर जा सकता है। परिवारवाद समाज को आगे बढ़ने से रोकता है और रौनियार समाज के गरीब लोगों को कोई आगे मदद नहीं कर पाता है। इसीलिए परिवारवाद इस नवनिर्वाचित कमेटी से धीरज रौनियार मांग करता है ‌।वही संयुक्त मंत्री के लिए कुल मतदान 1290 हुए जिसमें रद्द वोट 32 वैद्य मत 1298 इसमें से 720 वोट पाकर मुकेश कुमार गुप्ता विजय घोषित हुए, वहीं उनके प्रतिद्वंदी राजा प्रसाद को 312 एवं नरेंद्र कुमार को 226 मत प्राप्त हुए हैं। वही उपसभापति सामान से लवली गुप्ता ,वीरेंद्र गुप्ता ,गोपाल रौनियार निर्विरोध निर्वाचित हुए। वही उपसभापति महिला में कुल मतदान 1287 हुए, जिसमें 20 हुए वैध मत से 76 जिसमें किरण गुप्ता को 555 रंजू प्रसाद गुप्ता को 357 मनीषा गुप्ता को 355 वोट प्राप्त हुए इस तरह किरण गुप्ता को से विजय हासिल हुई,अकेक्षण पद के लिए विजय गुप्ता कोलकाता को 579 नरेंद्र कुमार 4238 रविंद्र कुमार को 231 दिलीप कुमार को 207 मत प्राप्त हुए इस तरह से विजय गुप्ता ने विजय हासिल की। कोषाध्यक्ष के लिए कुल मतदान 1285 जिसमें 25, वैध की संख्या 1260 इसमें रविकांत को 555 राकेश गुप्ता को 389 रमेश कुमार गुप्ता को प्राप्त हुए हैं रविकांत गुप्ता ने राकेश कुमार गुप्ता को हराकर विजय हासिल हुए ।संगठन के लिए मतदान हुए जिसमें हुए मुन्ना गुप्ता 500 मतों से विजय घोषित हुए ।सहायक मतदान 1295 अंजू गुप्ता को 585,, आशा गुप्ता को 574,अजय कुमार गुप्ता को 503, राजकुमार गुप्ता को 304,रवि प्रसाद गुप्ता को279, गणपत गुप्ता261, प्रमोद कुमार को 248 एवं मोहन 120मत प्राप्त हुए। इस पद के लिए चार लोग का चुनाव होना था।प्रथम चार स्थान में ज्यादा मत प्राप्त करने वाले चुनना था जो चार लोग में अंजु गुप्ता, आशा गुप्ता,अजय गुप्ता राची, राज कुमार गुप्ता राची ने विजय हासिल की,इस चुनाव में महिला शक्ति का परिचय रौनीयार महासभा ने दी है
सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को गया जिला अध्यक्ष राजू प्रसाद गुप्ता ने बधाई दी है वही धर्मशाला के अध्यक्ष जगत किशोर गुप्ता राजकुमार गुप्ता शंकर प्रसाद गुप्ता अमिताभ गुप्ता अशोक कुमार गुप्ता अरुण कुमार गुप्ता कंबल भंडार के प्रोपराइटर मोना ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर,पत्रकार समाजसेवी राष्ट्रीय दिव्यांग आयोग के सदस्य धीरज गुप्ता अनाथ, ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दिए।