कायाकल्प तहत स्वास्थ्य अधिकारियों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों में खुशी

एंकर- कायाकल्प के तहत स्वास्थ्य अधिकारियों को रोहतास जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। जिससे अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों में खुशी की लहर है। बताते चलें कि रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज के उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश, स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घुसियां कला प्रभारी डॉ माधवी कुमारी एवं नोनहर सीएचओ चंद्रदीप कुमार गुप्ता को जिलाधिकारी के द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से कायाकल्प तहत उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया। जिसको लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों में खुशी की लहर है। खुशी व्यक्त करने वालों में अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रधान लिपिक प्रणव कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रधान लिपिक लालबाबू सिंह, स्वास्थ्य कर्मी उपेंद्र तिवारी, सरोज कुमार सहित वरीय चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी शामिल है। सम्मान समारोह में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के अलावा, डीडीसी शेखर आनंद, सिविल सर्जन केएन तिवारी, एसएमओ अशोक कुमार सिंह, डीपीएम अजय कुमार सिंह, डीपीसी संजीव कुमार मधुकर सहित जिला के तमाम वरीय अधिकारी उपस्थित थे। अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज के स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया के कायाकल्प के तहत अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक और कर्मी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किते गया है।