भागलपुर के कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षान्त समारोह का अयोजन

राजीव ठाकुर ।

भागलपुर के कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षान्त समारोह का अयोजन, राज्यपाल रहे मौजूद कहा सिर्फ कहने से और भाषण देने से भारत विश्वगुरु नहीं बनेगा उसके दिशा में काम करना होगा ।भागलपुर में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आज 7वें दीक्षांत समाहारोह का आयोजन किया गया, कृषि विश्वविद्यालय परिषर में बने हैलीपैड पर महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का हेलीकॉप्टर लैंड किया, जहां जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, कुलपति दुनिया राम सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, सहित विश्वविद्यालय के कई शिक्षाविद ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, जिसके बाद शोभा यात्रा के साथ कन्वोकेशन हॉल में उन्हें सम्मान स्वरूप लाया गया, यहां राष्ट्रगान हुआ, उसके बाद कृषि मंत्री, कुलपति ने GI टैग प्राप्त बिहार के प्रसिद्ध मखाना का माला पहनाकर कुलाधिपति का स्वागत किया साथ ही जल जीवन हरियाली थीम के तहत जल अर्पण का अनोखा कार्यक्रम किया गया। कुलाधिपति ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी एवं मास्टर ऑफ साइंस कृषि की उपाधी ,स्नातक कृषि ऑनर्स व स्नातक उद्यान की उपाधि दी वहीं पीएचडी के 12 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया। वहीं राज्यपाल ने प्रशाल में मौजूद छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए सफलता के मंत्र दिए साथ ही कृषि के के क्षेत्र में तरह तरह के प्रयोग करने की सलाह दी वहीं उन्होंने कहा कि आज भारत को विश्वगुरु बनाने की बात हो रही है लेकिन सिर्फ कहने से विश्वगुरु नहीं बनेगा बल्कि उसे अपने विचारों में बदलना होगा उसके दिशा में काम करना होगा।