हिंसा मामले में कुर्की के डर से आरोपी ने किया सरेंडर

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में दो गुटों में हुए हिंसा मामले में फरार आरोपियों के घर कुर्की जब्ती के लिए पुलिस टीम के पहुंचते ही एक आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में दो गुटों में हुए हिंसा मामले में पुलिस की कारवाई जारी है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों के घर कुर्की जब्ती के लिए जब पुलिस टीम गई थी इसी दौरान एक आरोपी शाहजलाल पीर के जमाल कुरैशी ने शिवसागर थाना में सरेंडर कर दिया है। जबकि लश्करीगंज के श्याम किशोर दुबे के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई जारी है‌। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि पिछले दिनों हिंसा मामले में पुलिस का कार्रवाई लगातार जारी है तथा इसी कड़ी में न्यायालय के निर्देश पर कुर्की जब्ती का कारवाई किया जा रहा है। वहीं इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। गौरतलब हो कि रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में दो गुटों में फायरिंग, पत्थरबाजी तथा अगलगी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके कारण जिले में 7 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रखा गया था तथा स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी विनीत कुमार लगातार जायजा ले रहे थे। बड़ी बात रही कि इतने बड़े हिंसा के बाद भी पुलिस ने लाठीचार्ज तथा फायरिंग के बिना हीं हिंसा को दो गुटों में कंट्रोल कर लेना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।