कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सदर अस्पताल में कराया गया मॉक ड्रिल

दिवाकर तिवारी ।

संक्रमित मरीजों की संख्या चार.

रोहतास। बिहार में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिसको लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में जिले में कोरोना के चार मामले सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सक्रिय हो गया। जहां इसे लेकर सासाराम स्थित सदर अस्पताल में सोमवार को वरीय चिकित्सा पदाधिकरियों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल कराया गया तथा स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के संदर्भ में कई दिशा निर्देश जारी किए गए। मॉक ड्रिल के दौरान चिकित्सा पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों को ग्लब्स, मास्क, सेनिटाइजर सहित अन्य सभी सुरक्षा मानकों का गम्भीरता से पालन करने का निर्देश दिया तथा कहा कि सभी संदिग्ध व्यक्तियों की आवश्यक रूप से जांच करें।
बताते चलें कि रोहतास जिले में पिछले दो तीन दिनों के अंदर कोरोना के चार मामले सामने आए। जिसमें दो जीएनएम छात्रा समेत शहर के भारती गंज मुहल्ला निवासी एक 70 वर्षीय वुजूर्ग व एक अन्य शामिल हैं। जिन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा संक्रमित मरीजों कीसमयांतराल पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। हालांकि सभी चार संक्रमित मरीजों में कोरोना के मामूली लक्षण हीं पाए गए हैं तथा उनकी स्थिती में लगातार सुधार भी देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग 523 लोगों की कोविड जांच की गई। जिनमें से एक भी मरीज कोविड-19 पॉजिटिव नहीं पाए गए। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। अस्पताल परिसर में कोविड के मरीजों के लिए 50 बेड सुरक्षित रखे गए हैं तथा ऑक्सीजन प्लांट भी सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 के मामलों को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारियों की उपस्थिति में मॉक ड्रिल कराया गया है तथा स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए।