ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के कोर कमेटी के सदस्यों ने ग्राम- पंचमहल्ला का किया दौरा

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया)- ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी की तत्वाधान में कोर कमिटी के सदस्यो ने ग्राम- पंचमहल्ला का दौरा किया . इस संबंध में मंच के अनुमंडलीय सचिव शिव बल्लभ मिश्र ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उक्त ग्राम के निवासी कर्मकांड ज्योतिष की जानकर श्री जयनंदन मिश्र की धर्मपत्नी रामेश्वरी देवी की आकस्मिक निधन की खबर मिली थी। मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से उपस्थित लोगों ने 02मिनट का मौन कर श्रद्धांजली दिया। इस विषम परिस्थिति में परिजनों को धैर्य ,साहस, एवं शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से शिष्टमंडल के सदस्यो ने प्रार्थना किया। और हर संभव मंच साथ का भी भरोसा परिजनों को जताया। शिष्टमंडल का नेतृत्व अनुमंडल सरंक्षक गोविंद पाठक ने किया। इस बीच शिष्टमंडल सदस्यों में जगदीश मिश्र, शंभू दत्त पाठक,ललित कुमार मिश्र, अनुमंडलीय सचिव शिवबल्लभ मिश्र मौजूद रहे। परिजनों में मृतक की पति जयनन्दन मिश्र के साथ जयकिशोर मिश्र अनंत मिश्र, आशुतोष मिश्र, शंभू मिश्र संतोष मिश्र, आदर्श, अंकित आदि लोग भी उपस्थित थे .