शादी के चार महीने बाद ससुराल आये युवक की संदेहास्पद मौत,जांच में जुटी पुलिस

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के धमनी गांव में शादी के चार माह बाद ससुराल आये व्यक्ति की मौत संदेहास्पद रूप से हो गई।पुलिस को सूचना मिलने के बाद जांच में जुट गई है।रविवार की सुबह लगभग 11 बजे अनुमंडलीय अस्पताल में एक निजी वाहन बोलेरो से एक व्यक्ति को इलाज हेतु भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ सतीश चन्द्र सिन्हा ने बताया कि लगभग 11 बजे दिन में सल्फास की दवा खाये एक मरीज के साथ धमनी गांव के कुछ लोग अस्पताल पहुंचे।जहर पीये व्यक्ति की पहचान नालन्दा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के कढौली गांव निवासी इन्द्रदेव चौधरी के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि जहर खाये युवक की स्थिति गम्भीर थी।जिसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया।किन्तु जहर खाये युवक के साथ रहे परिजन एम्बुलेंस से न ले जाकर अपने निजी वाहन से इलाज के लिए लेकर चले गए।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की शादी विगत चार माह पूर्व धमनी गांव निवासी उमेश चौधरी की पुत्री से हुई थी।मृतक युवक अपने ससुराल धमनी गांव अपनी पत्नी को अपने घर ले जाने आया था।इसी बीच विवाद में युवक ने सल्फास की श्रेणी का फूलोडोन नामक पाउडर को पी लिया।जिससे युवक की स्थिति गम्भीर हो गई।जिसके बाद युवक को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।जहां से चिकित्सक ने सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया।किन्तु ससुराल पक्ष के लोगों ने जहर खाये युवक को निजी वाहन से किसी निजी क्लिनिक लेकर चले गए।इसी दौरान युवक की मौत हो गई।मृतक युवक के शव को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा धमनी गांव के जंगलों में जलाने के लिए लेकर चले गए हैं।इस बाबत पर एसडीपीओ विक्रम सिहाग ने बताया कि ससुराल आये युवक के परिजनों को सूचना दी गई है।साथ ही कहा कि मृतक के परिजन द्वारा जबतक रजौली थाने को लिखित आवेदन नहीं दिया जाता है।तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने को निर्देशित किया गया है।हालांकि खबर लिखे जाने तक शाम लगभग साढ़े छः बजे तक शव को पुलिस ने अपने कब्जे में नहीं लिया था।