जदयु कार्यकर्ताओं ने मंत्री का किया स्वागत

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। दावथ प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग में शनिवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री का जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। मंत्री श्रवण कुमार करगहर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी क्रम में जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास पटेल के नेतृत्व में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का स्थानीय पार्टी कार्यालय में पार्टी के वरीय कार्यकर्ताओं ने फुल, माला, बुके व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक चौधरी, जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा,जदयु नेत्री अरुणा सिंह, पूर्व प्रमुख जगनारायण सिंह,युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक पटेल, वरीय जदयु नेता सुरेंद्र सिंह,उपेंद्र नारायण सिंह,विरेंद्र सिंह, संतोष राय,धर्मराज यादव,अकोढ़ी गोला की जिला पार्षद सदस्या सीमा सिंह,पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, भोला चौबे, मुखिया संजय सिंह, धनजी शर्मा, बीड़ीसी राजेश यादव, मनोज कुशवाहा, गोपाल जी सिंह आदि उपस्थित थे ।