ठाकुर दयाल गुरुजी के स्मरण में हिंदी मगही कवि सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
गया( मगध बिहार)- गया मगध प्रक्षेत्र के अरवल जिला स्थित कुर्था प्रखंड के ग्राम- निघवा मे परम पूजनीय ठाकुर दयाल गुरुजी के स्मरण में हिंदी मगही कवि सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया . जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया . वही सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने परम पूज्यनीय ठाकुर दयाल गुरु जी के तैलिए चित्र पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया एवं उनकी जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला . इस संबंध में निघवा ग्राम- निवासी राणा प्रताप सिंह ने मीडिया से भेंटवार्ता के दौरान मुखातिब होते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम पूज्यनीय ठाकुर दयाल गुरुजी के स्मरण में ग्रामवासियों के सहयोग से हिंदी मगही कवि सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया . उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम के दौरान कई ऐसे कार्यक्रम कर लोगों के बीच प्रदर्शित किया गया जिससे अंधविश्वासों से मुक्ति दिलाया जा सके . उन्होंने आगे कहा कि गांव के बच्चों को शिक्षा के प्रति अलख जगाने वाले संजय कुमार सिंह ने परम पूजनीय ठाकुर दयाल गुरु जी के स्मरण में हिंदी मगही कवि सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर काफी सक्रिय दिखे . उन्होंने आगे कहा कि संजय कुमार सिंह ने कठिन परिश्रम कर गांव में कार्यक्रम आयोजित कर हिंदी मगही कवि सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम कर लोगों को जागरूकता प्रदान करने का कार्य किया है जो सराहनीय कदम है . उन्होंने आगे कहा कि निघवा ग्राम के ग्रामवासियों ने कार्यक्रम आयोजित कराने को लेकर श्री सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है . उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष, कलाकारों तथा कई जिला, राज्यों से पहुंचे कवियों ने भी अपना जलवा दिखाते हुए चार चांद लगाया . वहीं उपस्थित दर्शकों ने काफी आनंद लेते हुए झूमते नजर आए . इस दौरान काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे .