28 चिन्हित मस्जिदों के समीप भारी सुरक्षा के बीच जुम्मे की नमाज अदा

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में रामनवमी जुलूस के बाद दो समुदायों के बीच आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का असमाजिक तत्वों के द्वारा प्रयास किया गया था। जिसके बाद जिला पुलिस- प्रशासन की मुस्तैदी से स्थिति को पुरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है। रमजान के बाद ये दूसरा जुम्मा है। जुम्मे की नमाज को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए सासाराम के मस्जिदों के पास भारी संख्या में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। सासाराम के 28 ऐसे मस्जिदों को जिला प्रशासन के द्वारा चिन्हित किया गया है जिसमें दंडाधिकारी के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई थी। और भारी सुरक्षा के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों को द्वारा नमाज आदा किया गया। इसके साथ ही इस ट्रिक मजिस्ट्रेट ओके द्वारा लगातार सभी इलाकों में पेट्रोलिंग की जा रही है। और पुलिस फोर्स के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया गया है। जिसके कारण रामनवमी जुलूस के बाद हुए हिंसक झड़प के बाद पहला जुम्मा का नमाज शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से आदा किया गया।