गुलाब का फूल भेंट कर दिया शांति का संदेश, आपसी सौहार्द के लिए लोगों ने मांगी दुआएं

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। रामनवमी के अवसर पर रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में निकली विशाल शोभायात्रा के दूसरे दिन दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद शहर में स्थिति अब पूरी तरह सामान्य हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा शहर के सभी प्रभावित इलाकों में कुल 102 जगहों पर चौबिसों घंटे पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारियों की तैनाती की गयी है तथा जिले के कई आला अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में रमजान के दूसरे जुम्मे की नमाज पर जिले की स्वच्छता आईकान सह प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ मधु उपाध्याय ने दोनों समुदायों के बीच आपसी सौहार्द एवं भाईचारा को मजबूत करने के उद्देश्य से नमाजियों को गुलाब का फूल देकर शांति का पैगाम दिया है। इस दौरान उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से विनम्रतापूर्वक आग्रह करते हुए कहा कि अपने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है तथा मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। इसलिए मानवता धर्म का पालन करते हुए सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ आपस में मिलजुल कर रहें। वहीं जुम्मे की नमाज अदा कर मस्जिद से बाहर आ रहे नमाजियों ने भी शांति के इस पैगाम का तहे दिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मुस्तैदी से शहर में अब पूरी तरह शांति व्यवस्था बहाल हो चुकी है तथा हम सभी शहर की शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द के लिए दुआ करते हैं।