एमएलसी चुनाव में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिहार में जंगलराज नही अब जानताराज चलेगी : डॉ० मनीष

गया एमएलसी चुनाव में दोएनों सीटों पर भाजपा की जीत पर बीजेपी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए है। जिसको लेकर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर में शुक्रवार को कर्मियों ने जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह बिक्रमगंज नगर परिषद् के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह उर्फ सिद्धनाथ सिंह ने महाविद्यालय कर्मियों को अबीर-गुलाल लगा मिठाई खिलाते हुए भाजपा की एमएलसी चुनाव के स्नातक व शिक्षक निर्वाचन में जीत का सरताज पहनने वाले जीवन कुमार और अवधेश नारायण सिंह को जीत की हार्दिक बधाई दी। साथ ही साथ बताया कि यह जीत बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में बदलाव की एक नई लहर लायेगी। जबकि जीत पर भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि अब बिहार की जनता और शिक्षक बिहार में अब एक नई बदलाव के लिए एक्शन मूड में दिखे रहें है। जहां आगामी बिहार के विधानसभा चुनाव में बिहार में जंगलराज नही बल्कि जनताराज चलेगी। जिसका बिहार की जनता जवाब देने की तैयारी में जुट गई है। ज्ञात हो कि शिक्षक निर्वाचन चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जीवन कुमार ने 3 हजार 5 मतों से जीत हासिल कर भारी मतों से अपने करीबी प्रत्याशी को शिकस्त दी। जीवन कुमार जो भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे। उन्होंने दो बार जीतने वाले महागठबंधन के प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह को हार की करारी शिकस्त दिया। हालांकि शिक्षक निर्वाचन के प्रथम और दूसरे वरीयता के गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी को 7766 मत मिले और महा गठबंधन प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह को 4761 वोट मिले। वहीं गया स्नातक निर्वाचन चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह 16 सौ 66 मत प्राप्त कर जीत हासिल किया। उन्होंने राजद प्रत्याशी पुनीत कुमार सिंह को शिकस्त दी है। स्नातक चुनाव के गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह को 24 हजार 290 वोट प्राप्त हुआ। वहीं राजद प्रत्याशी को 22 हजार 624 मत ही प्राप्त कर सकें। इस मौके पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो०अरविंद सिंह, बलवंत सिंह, वीर बहादुर सिंह, उमा सिंह, अखिलेश सिंह, दिनेश कुमार, कुमार विवेक,रमेश सिंह, अभय कुमार सिंह,रवि प्रकाश, रोहित तिवारी, मंटू चौधरी, भाजपा नेता-सुनील सिंह , मदन वैश्य, रामाशंकर सिंह, भीम पांडेय, मनोज तिवारी, सरोज सिंह, मनोज सिंह, परवेज खां, मंगल कुमार , आलोक राम, रामाकांत, वार्ड पार्षद ललन चौरसिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।