जीविका द्वारा अंधरवारी में नीरा बिक्री केन्द्र का किया गया उद्घाटन

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड के अंधरवारी पंचायत में बृहस्पतिवार को जीविका द्वारा अंधरवारी पंचायत में नीरा अस्थाई बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया गया।इस दौरान पंचायत के मुखिया विनोद कुमार उर्फ भोलाराम व जीविका बीपीएम मनीष कुमार भी मौजूद रहे।आपको बता दें कि,बिहार सरकार द्वारा राज्य स्तर पर बिहार नीरा अनुदान योजना 2022 को लॉन्च किया गया है,जिसके तहत ना केवल बिहार में शराबबंदी को मजबूती मिलेगी बल्कि लोगों को ताड़ी के बजाय नीरा उत्पादन करने को प्रेरित किया जाएगा।ताकि ताड़ी बिक्रेता इसे स्व-रोजगार के तौर पर अपनाकर अपना सतत व अति-विकास कर सकें और यही इस योजना का लक्ष्य है।मुखिया ने बताया कि बिहार में पूर्ण तरह से शराब बंदी चल रही है।शराबंदी को लेकर सरकार कई सारे नए नियम भाई बनाये हुई है।ऐसे में अब बिहार में शराब बनाना और बेच पाना मुस्किल है।साथ ही कहा कि बिहार सरकार के तरफ से एक बहुत बढ़िया अपडेट निकल कर आई हुई है कि जो भी लोग निरा का उत्पादन कर नीरा का कारोबार करेंगे।उनको बिहार सरकार के तरफ से 1 लाख रूपए की सहायता राशि के साथ-साथ में 7 महीनों तक 1000 रुपये की सहायता राशि दिया जाना सुनिश्चित है।नीरा दुकान के उद्घाटन के मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने नीरा पीकर आनन्दित हुए।इस मौके पर एसी आदर्श कुमार राणा,अर्चना कुमारी,सत्येंद्र कुमार लाला, सीएलएफ अध्यक्ष रेखा देवी,एजे एवाई चयनित सरोजनी देवी,जदयू नेता संजय वर्मा,पंचायत समिति सदस्य चंदन कुशवाहा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।