रामनवमी शोभायात्रा में शामिल बाल कलाकारों व कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड मुख्यालय के राज शिवालय मंदिर के समीप भवन में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी व भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य उर्फ गगन के द्वारा रामनवमी शोभायात्रा में शामिल बाल कलाकारों एवं विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि इस बार रामनवमी को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में विराट एवं शांतिपूर्ण शोभायात्रा निकाला गया।जिसकी जितनी प्रसंशा की जाए,कम है।उन्होंने कहा कि बीते वर्षों की तुलना में शोभायात्रा काफी भव्य रहा।शोभायात्रा को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम रही।साथ ही शोभायात्रा में बाल कलाकारों ने भारत माता व राम,जानकी,लक्ष्मण व हनुमान जी की झांकी भी काफी मनमोहक रहा।वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष गगन ने शोभायात्रा के अध्यक्ष सह बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक,सह संयोजक संदीप वर्मा एवं रक्षा प्रमुख राजा सिंह को सफलतापूर्वक शोभायात्रा एवं शांति का संदेश के लिए धन्यवाद दिया।प्रखण्ड संयोजक पिन्टू वर्मा ने प्रशासन व ग्रामीणों को शोभायात्रा में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।इस दौरान बाल कलाकारों प्रभु श्रीराम बनने वाले किट्टू कुमार,लक्ष्मण बनने वाले अस्मित कुमार,सीता बनने वाली पाखुड़ी कुमारी,भारत माता बनने वाली श्रेया कुमारी व हनुमान जी बनने वाले विलशन कुमार को शील्ड,मिठाई,बिस्कुट,पेन व पेपर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड उपाध्यक्ष मनीष सिंह, प्रखंड मंत्री विमल राजवंशी,नगर अध्यक्ष धनंजय वर्नवाल,नगर उपाध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा,नगर मंत्री सुनील कुमार,मीडिया प्रभारी संतोष वर्मा,बजरंग दल के प्रखंड संयोजक पिंटू वर्मा,सह संयोजक संदीप वर्मा,सुरक्षा प्रमुख राजा सिंह,महाविद्यालय प्रमुख सोनू साव,बलोपासना प्रमुख न्यूटन कुमार,नगर सुरक्षा प्रमुख रोहित कुमार उर्फ धोनी,नगर संयोजक चंदन कुमार,नगर सह संयोजक अनुज यादव,बिट्टू यादव,मीडिया प्रभारी राहुल पांडे,मिलन प्रमुख अनुज कुमार एयरटेल,अमावां संयोजक रुद्र प्रताप सिंह,गुड्डू राय एवं समाजसेवी संतोष कुमार वर्मा,नवीन कुमार,बब्लू पंडित के अलावे दर्जनों लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।