आगामी 16 अप्रैल को आयोजित पेंशन संवैधानिक मार्च की तैयारी को लेकर एनएमओपीएस ने किया समीक्षा बैठक

विश्वनाथ आनंद ।
पटना(बिहार)–एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) के तत्वावधान में आगामी 16 अप्रैल को आयोजित पेंशन संवैधानिक मार्च की तैयारी हेतु आज दिनांक 04.04.2023 को पटना के( गोप- गुट )कार्यालय, अटल पथ में संध्या 4:00 बजे से एक बैठक आयोजित किया गया , जिसमें पटना जिला कार्यकारिणी तथा राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहेlबैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा की गई। बैठक में प्रदेश महासचिव शशि भूषण, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी, मुख्य संरक्षक श्री प्रेमचंद सिन्हा, प्रदेश उर्दू मीडिया प्रभारी,मोहम्मद नसरुल्लाह, पटना जिला सचिव, राजेश भगत, प्रदेश संगठन सचिव, कौशिक कुमार समन्वयक सचिव, नीरज मिश्रा गोप गुट के कोषाध्यक्ष नंदन कुमार एवं अन्य उपस्थित रहेl
बैठक में आगामी 16 अप्रैल के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के बिंदु पर विचार विमर्श किया गया .तथा प्रत्येक जिला में इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों से संपर्क करने के लिए एक टीम गठित की गई .विदित हो कि एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा आगामी 16 अप्रैल 2023 को देशभर के सभी जिलों में पेंशन संवैधानिक मार्च निकाले जाने की घोषणा किया गया है, यह कार्यक्रम बिहार में पूरी तरह से सफल हो इस हेतु इस बैठक में कई निर्णय लिए गए और सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम की सफलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की गई .

You may have missed