टिकारी में बिजली की कटौती व बिजली की आंख मिचौली से टिकारीवासी त्रस्त- श्रीमती सिंधु जैन.

विश्वनाथ आनंद
टिकारी (बिहार)- गया जिला के टिकारी में इन दिनों बिजली की कटौती एवं बिजली की आंख मिचौली से टिकारीवासी परेशान हैं. इसका मुख्य कारण बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के मनमानी रवैया बताई जाती है. इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेत्री सह नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि टिकारी में इन दिनों बिजली विभाग के मनमानी रवैया एवं बिजली की आंख मिचौली से टिकारी वासी काफी त्रस्त हो चुके हैं. कभी बिजली घंटो गुल रहती है . तो कभी बिजली मिस्त्री की कमी बताया जाता है. तो कभी लो वोल्टेज , तो कभी हाई वोल्टेज होने से उपभोक्ता परेशान है. उन्होंने कहा कि टिकारी के लिए विद्युत विभाग द्वारा लापरवाही की घटना पहली घटना नहीं है. जबकि गयाजी धाम में पितृपक्ष मेला जारी है. इस पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से लोग आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि टिकारी के बिजली उपभोक्ता समय पर बिजली बिल की भुगतान भी सही तरीके से करते हैं, इसके बावजूद भी बिजली विभाग के मनमानी रवैया से टिकारीवासी पूरी तरह से त्रस्त है. श्रीमती सिंधु जैन ने जिला पदाधिकारी गया एवं विद्युत विभाग के प्रधान सचिव से अभिलंब टिकारी में विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने की मांग किया है. उन्होंने आगे कहा कि घंटो बिजली गुल होने से पूरा शहर शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाता है. वहीं सड़कों पर चलना दुश्वार हो जाता है. उन्होंने आगे कहा कि टिकारी बस स्टैंड के समीप एवं कई मोहल्ले में नगर पंचायत द्वारा लगाए गए विद्युत बल्ब पूरी तरह से खराब हो चुका है. तो कई स्थानों पर बिजली के खंभे नहीं लगाए गए हैं. जिससे विद्युत तार सड़कों पर झूलते नजर आते हैं. श्रीमती सिंधु जैन विद्युत विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी एवं टिकारी के विद्युत विभाग के एसडीओ से शीघ्र समस्या का निदान करने की मांग की है.

You may have missed