समाज के प्रति समर्पित होकर समाज हित के कार्यों के लिए योगदान देना मेरी पहली प्राथमिकता-श्रीमती भारती प्रदर्शनी

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- गया नगर बरनवाल महिला समिति के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए बरनवाल सेवा सदन गोल पत्थर के प्रांगण में लोकतांत्रिक तरीके से एवं मत -पत्र के माध्यम से निर्वाचन कार्यक्रम के तहत प्रथम बार चुनाव कार्यक्रम किया गया . बताते चलें कि चुनाव कार्यक्रम के मुख्य चुनाव पदाधिकारी नारायण प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों के देखरेख में निष्पक्ष तरीके से लोगों ने मत- पत्र के माध्यम से मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान किया . जिसमें अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती संगीता कश्यप को कुल 66 मत मिले, वही प्रतिद्वंदी कविता बरनवाल को 43 मत एवं सुषमा बरनवाल को 39 मत ही प्राप्त हुआ . तथा दो मत अवैध घोषित किया गया . इस प्रकार अध्यक्ष पद के लिए संगीता कश्यप को निर्वाचित घोषित किया गया . वही सचिव पद के लिए श्रीमती भारती प्रियदर्शनी को 90 मत प्राप्त हुआ, वही प्रतिद्वंदी संगीता वर्णवाल को 60 मत ही प्राप्त हुआ. इस प्रकार सचिव पद के लिए भारती प्रियदर्शनी को निर्वाचित घोषित किया गया . एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए निधि बरनवाल को 91 मत प्राप्त हुआ, वही प्रतिद्वंदी मधु बरनवाल को 58 मत ही प्राप्त हुआ तथा एक अवैध मत प्राप्त हुआ . इस प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए निधि बरनवाल को निर्वाचित घोषित किया गया . तीनों लोगों की जीत पर उपस्थित महिलाओं ने फूल माला पहनाकर तथा खुशी जाहिर कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है . वही नवनिर्वाचित सचिव श्रीमतीभारती प्रियदर्शिनी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि समाज के लोगों के प्रति समर्पित होकर समाज हित के कार्यों के लिए योगदान देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी . उन्होंने आगे कहा कि गया नगर बरनवाल महिला सेवा समिति के लोगों ने मुझे दूसरी बार विश्वास जताते हुए सचिव पद पर मताधिकार का प्रयोग कर सेवा करने का अवसर दिया है, इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं . उन्होंने आगे कहा कि समाज के लिए मैंने बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया .समाज के लोगों के लिए कार्य किया . जिसका परिणाम है कि समाज के लोगों ने मुझे विश्वास जताते हुए दुबारा सचिव पद पर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सेवा करने का अवसर प्रदान किया है .इस कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे .