महर्षि विद्या पीठ में हवन के साथ हुई नये सत्र की शुरुआत

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद स्थानीय उतरी गाँधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में सोमवार को नए सत्र की मंगलमय शुरुआत हवन के साथ की गई। जिसमें बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना तथा विद्यालय के विकास के लिए पूजा एवं हवन कर नया शैक्षणिक वर्ष प्रारंभ किया गया। यज्ञ में विद्यालय निदेशक, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं उपस्थित विद्यार्थियों की ओर से पूर्ण आहुति डाली गई। नए सत्र के लिए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं हवन के उपरांत सभी छात्र एवं छात्राओ का उनके नये वर्ग में प्रवेश के दौरान मुख्य अतिथि पत्रकार एस के मिर्जा, मुशर्रफ पालवी विद्यालय निदेशक साकेत रौशन सहित वर्ग शिक्षक के द्वारा चंदन की टीका कर उनके उपर पुष्प की वर्षा की गई। इस अवसर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया उन्होंने कहा कि नए सत्र में विद्यार्थियों को शपथ लेनी चाहिए कि वह पूरे वर्ष मन लगाकर पढ़ाई करेंगे ताकि परीक्षा परिणाम बेहतर आ सके। वहीं उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर इंसान बनाने के लिए अभिभावकों का भी योगदान जरूरी है। पूजा अर्चना के बाद विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहा कि नया सत्र एक नई शुरुआत की तरह होता है एवं साथ ही साथ उन्होंने विद्यार्थियों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस पूजा हवन में विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्रचार्या सोनाली शर्मा, शिक्षिका अंजलि कुमारी, सपना कुमारी, निशी कुमारी, पूजा कुमारी, शिक्षक कन्हैया कुमार, हिमान्शु राज सहित विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित थे।