60 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, किसान चिंतित

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। सासाराम प्रखंड अंतर्गत धौडाढ़ में सोमवार को अचानक आग लगने से 60 बीघे खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है। घटना के संदर्भ में किसान बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि धौडाढ़ के बधार में अचानक आग लगने से गेहूं का फसल जलकर राख हो गया है। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। जिससे करीब 60 बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल राख हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग पर काबू पाते पाते 60 बीघा का गेहूं जलकर राख हो गया। इधर गेहूं की फसल जलकर राख होने से दर्जनभर किसान छाती पीट रहे हैं। किसानों का कहना है कि उनकी गाढ़ी कमाई इस आग में जलकर राख हो गया तथा उन्हें पशुओं के चारा सहित अपने लिए भी गेहूं नहीं बचा। वहीं आगलगी की घटना के पश्चात मौके पर जुटे किसानों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग के भयावह रूप के आगे किसानों की एक न चली तथा आग पर पूर्ण काबू नहीं पाया गया।