अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक का पदभार ग्रहण समारोह 8 अप्रैल को सुनिश्चित- डॉ संजय कुमार

विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार )- अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के बिहार प्रदेश के मुख्य संगठक के रूप में डॉक्टर संजय कुमार की नियुक्ति होने के बाद उनके पदभार ग्रहण समारोह 8 अप्रैल 2023 संध्या 4 बजे को बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर, बिहार प्रदेश काँग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, कोंकब कादरी , सेवा दल के बिहार प्रदेश के प्रभारी अफरोज खान, पार्टी के विधायक दल के नेताअजीत शर्मा समेत पार्टी के सभी विधायक ,पूर्व विधायक और सभी वरीय पदाधिकारी आदि लोग उपस्थित होंगे . उक्त जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के बिहार प्रदेश के मुख्य संगठक डॉ संजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही . उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि कांग्रेस सेवा दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा.जिसमें कांग्रेस सेवा दल के सैकड़ों स्वयंसेवक प्रशिक्षण लेंगे .इस मौके पर मुख्य संगठक डॉक्टर संजय ने कहा कि प्रदेश भर एक एक ब्लॉक और पंचायत तक कांग्रेस सेवा दल की इकाई बनाई जाएगी .जो की पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा . उन्होंने कांग्रेस सेवा दल के सभी स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वयंसेवक प्रशिक्षण लें और कांग्रेस के हाथों को मजबूत करें.उन्होंने राहुल गांधी के समर्थन में दिनांक 3 अप्रैल को सेवा दल के सभी स्वयं सेवकों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी लोग अपने -अपने जिले के डाकघर से एक -एक पोस्टकार्ड खरीदें और उसे अपने नेता के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति को चिट्ठी (पत्र ) लिखकर भेज दें. ताकि केंद्र की फासीवादी सरकार को यह एहसास हो सके कि उसके कृत्यों के खिलाफ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है.उन्होंने कहा कि केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार की तानाशाही रवैये का कांग्रेस पार्टी मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार है. कांग्रेस जब अंग्रेजों को मार भगाने से बाज नहीं आई, तो फिर ऐसे तानाशाह को भी सत्ता से उखाड़ फेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.