पोषण रथ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

धीरज ।

गया।पोषण पखवाड़ा 20मार्च से 3 अप्रैल 2023 अन्तर्गत गया जिले में आज जिला पदाधिकारी के द्वारा पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।सभी प्रखण्डों में पोषण के प्रचार प्रसार हेतु इस तरह के प्रचार वाहन को घुमाने का निर्देश दिया गया।पोषण पखवाड़ा के तहत 20 अप्रैल जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं प्रखण्ड स्तर से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं ।जिससे समुदाय को सही पोषण के रूप में मोटे अनाज के महत्व को बताया जा सके। इसके साथ हीं सही पोषण और स्वास्थ्य को लेकर छोटे छोटे संदेश जन्म के 6 माह तक सिर्फ स्तनपान,6 माह से ऊपरी आहार की शुरुआत, भोजन में विविधता और साफ सफाई की जानकारी से जन जन को अवगत कराने को लेकर कई गतिविधियों को कराया जा रहा है ताकि इस अभियान को जनांदोलन का रूप दिया जा सके।पोषण थाली में मोटे अनाज के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए जिला पदाधिकारी के नेतृव में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है ।हस्ताक्षर अभियान में जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित कई जनप्रनिधियों एवम कर्मियों ने भी भाग लिया है।