बिजली महंगी होने से, आम जनता को होगी काफी परेशानी

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले में पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने बिहार में बिजली बिल महंगी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि, आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बिहार विद्युत में लोड कम हो गया है और बिजली बिल जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि उपभोक्ता पहले 1,000 के जगह मात्र मात्र सौ वाट बिजली खपत कर रहा है। उसके जगह 1,000 वाट से भी ज्यादा का बिल आ रहा है जबकि सरकार द्वारा प्राइवेट सेक्टर में बिजली जाने से आम जनता को जरूरत से ज्यादा शोषण हो रहा है। जबकि बिजली बिल लोड के अनुसार घटना चाहिए लेकिन पिछले अपेक्षा उसे 10 गुना बिजली भी लग रहा है। जनता त्रस्त है प्राइवेट कंपनी मस्त है जो बिजली बिल बढाकर जनता के ऊपर बोझ डाल रहे हैं ।बिहार में विद्युत दरों में 24.10% की वृद्धि हुई है। अप्रैल से यह सिस्टम लागू हो जाएगा ,बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने जो घोषणा की है इससे आम जनता त्रस्त होंगे। उन्होंने बताया है कि 100 यूनिट के लिए अब आम जनता को 200 ज्यादा देने होंगे।
साथ ही बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को फिर से जोर का सरकार के द्वारा झटका दिया गया है। उन्होंने कहां है कि बिहार सरकार अगर ऐसी ही मनमानी करती रहेगी, तो जनता चुपचाप नहीं रहेगी, उन्होंने बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि आम जनों के बिजली बिल में संशोधन करने को लेकर शीघ्र ही आंदोलन किया जाएगा।