सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक की इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से निधन

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- गया जिला के टिकारी नगर परिषद अंतर्गत निसूरपुर ग्राम- निवासी सह मध्य बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बेल हरिया टिकारी के अध्य सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद (उम्र 68 वर्ष) की निधन इलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया . उक्त जानकारी भेंटवार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार ने कहीं . उन्होंने कहा कि पिताजी की मृत्यु की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया . घरों पर शुभचिंतकों की आवागमन होने लगा . उन्होंने आगे कहा कि शव को अंतिम दर्शन करने के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया से निसूरपुर गांव लाया गया . जहां उपस्थित लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर बारी- बारी से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला . उपस्थित लोगों ने कहा कि राजेश्वर प्रसाद की निधन होना सामाजिक क्षेत्र के लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है . ऐसे तो स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद के निधन होने पर उपस्थित लोगों ने शोक सभा करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना किया .एवं परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में धैर्य, शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से किया . स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार ने आगे कहा कि पिताजी का अंतिम संस्कार डुमर्सन घाट चंदनकियारी मे किया जाएगा . उन्होंने आगे कहा के स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद ने अपने धर्मपत्नी गायत्री देवी ,पुत्र अक्षय कुमार ,चंदन कुमार ,बागीश कुमार एवं पुत्री नीतू कुमारी जो स्कूल चिरैली में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है, को छोड़कर हमेशा के लिए अलविदा कह दिया . उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद कि मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र अक्षय कुमार ने किया . इस दौरान उपस्थित होने वालों में ओमप्रकाश प्रसाद, जितेंद्र शर्मा, मनोज रावत, रामाशीष यादव, पिंटू शर्मा, अंबिका यादव, सुनीलपासवान, नंदलाल पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीणों का नाम शामिल है .