पूर्व से संचालित केन्द्र प्रायोजित योजना के मार्गदर्शिका बदलाव के विरोध में गया जिला जदयू ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन

धीरज ।

गया। जनता दल यू गया के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा एवं महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल के नेतृत्व में सैकड़ों जद यू कार्यकर्ता जिला कार्यालय से जुलूस निकाल कर टॉवर चौक, गया पहुचे एवं वहाँ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया है। पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने बताया कि भारत सरकार के नए मार्गदर्शिका में प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र, छात्राओं के लिए पूर्व से संचालित केन्द्र प्रायोजित योजना के मार्गदर्शिका में बदलाव कर कक्षा 1 से 8 तक छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृति से वंचित कर दिया गया है, जो बिल्कुल गैरवाजिब है ।
समाज के पिछड़े एवं अत्यंत पिछड़े छात्र,छात्राऐं को जब शिक्षा का कानून हासिल है तो केन्द्र सरकार द्वारा छात्रवृति बंद करना संवैधानिक अधिकार पर सीधा हमला है।
एक तरफ भारत सरकार जातिगत जनगणना नहीं करा रही दूसरी तरफ पूर्व से संचालित प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के नियम में बदलाव कर पुष्टी कर दिया कि मोदी सरकार पिछड़ा,अति पिछड़ा विरोधी है और पिछड़ा खासकर अति पिछड़ा को शिक्षा से दूर रखना चाहती है लेकिन नीतीश कुमार ने इस बात की चिन्ता नहीं की कि केन्द्र सरकार जो पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विरोधी है जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृति से वंचित कर दिया गया है।
बिहार जैसे पिछड़े राज्य ने अपने संसाधन से 2022-23 से राज्य योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 10 तक मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रि-मैट्रिक छात्रवृति योजना की स्वीकृति प्रदान कर छात्रवृति दी जा रही है। पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, शौकत अली, द्वारिका प्रसाद, कुंडल वर्मा, धनंजय शर्मा, बिनोद कुमार, अरविंद सिंह, अरुण राव, गौरव कुमार, आसिफ जफर, जुली मेहता, पूनम कुशवाहा, सोनम दास, गीता वर्मा, मिताम्बरा लोहड़े, अजीत शर्मा, कैलास पासवान, राजेश शर्मा, बबलू शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, योगेंद्र वर्मा,विनोद यादव, सतीश पटेल, राजेश कुमार सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता सम्मिलित थे।