गोप-गुट व एन0 एम0 ओ0 पी0 एस0 के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार)- बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप-गुट ) व एन0एम0ओ0पी0एस0 के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर निर्धारित तिथि के अनुसार गुरुवार के दिन पटना में बिहार के मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन किया . बताते चलें कि इस धरना प्रदर्शन में एन0एम0ओ0पी0एस0 बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लेकर तमाम पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष/ सचिव कार्यकारिणी सदस्य तथा सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं दूसरी तरफ बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप – गुट) के तमाम पदाधिकारी एवं समर्थकों ने संयुक्त रूप से चितकोहरा गोलंबर से पंक्ति वध होते हुए गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया . इस दौरान कर्मचारियों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते देखा गया . धरना पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एन0एम0ओ0पी0एस0 बिहार प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने घोषणा पत्र के दौरान ऐलान किया था कि मेरी सरकार बिहार में रहने के बाद कर्मचारियों का पुरानी पेंशन योजना लागू करके ही दम लूंगा . उन्होंने आगे कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री को अपने वादे के अनुसार कर्मचारियों का पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा कर देनी चाहिए . वही प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार ने कहा कि देश के 6 राज्यों में जिस तरह से पुरानी पेंशन बहाली योजना की घोषणा कर दी गई है उसी तरह से बिहार में भी यथाशीघ्र बिहार सरकार को पुरानी पेंशन योजना बहाली की घोषणा कर देनी चाहिए . उन्होंने आगे कहा कि यदि बिहार सरकार एनएमओपीएस के कर्मचारियों की मांगों पर अमल नहीं करती है तो बाध्य होकर समस्त बिहार प्रदेश के कर्मचारी व पदाधिकारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा . इसी तरह एनएमओपीएस भागलपुर के जिला सचिव शशिकांत शशि, अररिया जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ,अरवल जिला अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ,सुपौल जिला सचिव अमर कुमार, कैमूर जिला अध्यक्ष ए एन तिवारी, बेगूसराय डॉक्टर प्रोफेसर अशोक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग बिहार सरकार से किया है .वही बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप -गुट ) के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम कर्मचारियों ने भी पुरानी पेंशन योजना सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार सरकार के विरोध जमकर नारेबाजी किया . कर्मचारियों ने कहा कि बिहार सरकार पुरानी पेंशन योजना सहित अन्य मांगों पर अमल नहीं करेगी तो कर्मचारी हाथ पर हाथ देखकर नहीं बैठने वाला . कर्मचारियों ने कहा कि बिहार के निकट झारखंड राज्य है ,जहां कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू कर दिया गया है . उन्होंने आगे कहा कि 6 राज्यों में कर्मचारियों का पुरानी पेंशन योजना लागू की गई है . उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री ने चुनावी घोषणा के दौरान कहा था कि मेरी सरकार आने पर बिहार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ शीघ्र देने की घोषणा कर दिया जाएगा . बिहार में सरकार भी बनी कई माह बीत चुका है ,लेकिन अभी तक बिहार सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा नहीं किया है जिससे कर्मचारियों मे सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है . कर्मचारियों ने कहा कि जब तक समस्त मेरी मांगों को बिहार सरकार नहीं मान लेती है ,तब तक आंदोलन जारी रहेगा .धरना प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष कर्मचारी उपस्थित थे .