नाबालिग के अपहरण मामले में तीन बच्चे के पिता को ब्यान के बाद पुलिस ने भेजा जेल

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के मुरहेना पंचायत में शौच के लिए जा रही महिला व नाबालिग को बगल के गांव के युवकों द्वारा छेड़छाड़ व बत्तमीजी करने व विरोध करने पर नाबालिग को अपहरण करने के मामले में एएसआई बीरेंद्र पासवान ने नामजद अभियुक्त तीन बच्चों के पिता के साथ नाबालिग को बरामद किया।साथ ही बुधवार को नाबालिग के न्यायाधीश के समक्ष ब्यान के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।नाबालिग युवती के पिता द्वारा 10 मार्च को थाने को लिखित आवेदन देकर बताया कि 5 मार्च संध्या लगभग 7:30 बजे मेरे पुत्र वधु के साथ मेरी बेटी शौच करने आहर के तरफ गई थी।इसी बीच उस्मान गांव निवासी सुखदेव राजवंशी के पुत्र नंदलाल राजवंशी व पप्पू राजवंशी के साथ अज्ञात पांच लोग छेड़छाड़ व बत्तमीजी करने लगा।विरोध किये जाने पर नंदलाल राजवंशी मोटरसाइकिल पर जबरन बैठाकर नेशनल हाइवे के तरफ चले गए।मेरी पुत्रवधु रोते-रोते सभी परिजनों को पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी।जिसको लेकर नन्दलाल राजवंशी के परिजनों से बेटी के बरामदगी की बात कही।उसके परिजनों ने दो दिनों का समय देने की बात कही।किन्तु चार दिन बीत जाने के बाद भी बेटी बरामद नहीं हुई।तब नाबालिग के पिता द्वारा 10 मार्च को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दी।पुलिस केस के भय से आरोपी नंदलाल राजवंशी नाबालिग लड़की समेत पुनः रजौली पहुंचे।जिसे गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने गिरफ्तार किया।साथ ही न्यायालय में नाबालिग का ब्यान दर्ज कराया गया।जिसके बाद पुलिस ने पूर्व से शादी-शुदा व तीन बच्चों के पिता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।