सीपीएस ओलंपियाड में साउथ इंटरनेशनल स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

संतोष कुमार ।

बुधवार को साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल रजौली के छात्र-छात्राओं का सी.पी.एस. ओलंपियाड का परीक्षाफल प्रकाशित हुआ।जिसमें तीन विषय गणित, विज्ञान और अंग्रेजी थे।इनमें 24 विद्यार्थियों ने गणित विषय में भाग लिया था।इनसभी विद्यार्थियों ने अप्रत्याशित सफलता प्राप्त की है,विज्ञान विषय से संबंधित 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।वहीं अंग्रेजी में 3 विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के निर्देशक रविंद्र कुमार,प्राचार्य ई. पवन कुमार व उप-प्राचार्य इंदु देवी व अभिभावकगण भी काफ़ी खुश दिखाई दियें।विद्यालय के निर्देशक ने बताया कि बच्चों की सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी परिवार को जाता है।साथ ही कहा कि इस प्रकार आपलोग बच्चे को प्रोत्साहित करते रहें,ताकि बच्चे लगातार सफलता की गुत्थियां बनाये रखें।जो विद्यालय, विद्यालय परिवार व विद्यालय के अभिभावकगण के लिए ऐसा गौरवांवित क्षण बार-बार आती रहे।उन्होंने बताया कि गणित विषय में प्रतिभागी छात्रों में अयुष कुमार,उत्तम कुमार,नितिश कुमार,निर्दोष कुमार,मो सहीर अली,अलीना असलेहान,अंकित कुमार,अंकित कुमार 2,सगुफ्ता नाज़,पियुष कुमार,आर्यन राज, राजू कुमार,प्रिंस कुमार,अदिती राज,कहकशाह प्रवीण,अली फरहान,कौशल कुमार,हिमाशु कुमार,प्रिंस कुमार,उदित कुमार हैं।इन छात्रों ने सीपीएस ओलमपियाड लेवल 1 में बाजी मारकर विद्यालय का नाम रौशन किया है।इस प्रकार विज्ञान विषय में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में अंकित गुप्ता,सागर कुमार, स्वीटी कुमारी, उत्कर्ष कृपाल रंजन,प्रेरणा,निभा कुमारी व प्रेम कुमार एवं अंग्रेजी में मो. फ़ैजान आलम ने सीपीएस ओलंपियाड लेवर 1 में अपना परचम लहराया है।साथ ही सी.पी.एस ओलमपियाड को द्वारा विद्यालय के निर्देशक,प्रधानाचार्य,उप-प्राचार्य,हिंदी शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, विज्ञान शिक्षिका पूजा वर्मा, गणित शिक्षक पवन कुमार एवं ओलंपियाड प्रभारी शांशिकान्त पटेल को प्रमाणप्रत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान दर्जनों विद्यार्थियों के अलावे अभिभावकगण मौजूद रहे।