नेपाल ओपन इंटरनेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व इंक्लाइंड प्रेस चैंपियनशिप 2023 का हेमा ने जीता स्वर्ण पदक

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया बिहार )- नेपाल में आयोजित ओपन इंटरनेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व इंक्लाइंड प्रेस चैंपियनशिप 2023 के आयोजन में बिहार के गया जिला अंतर्गत टिकारी प्रखंड के केसपा ग्राम के संजय शर्मा की पुत्री हेमा कुमारी ने देश का गौरव बढ़ाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। हेमा की सफलता पर केसपा ग्राम में खुशी का माहौल है,एवं परिवार के सदस्यों में माँ तारा देवी मंदिर में पूजा अर्चना किया और लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
हेमा ने अपने विगत कुछ वर्षों में कई आयोजनों में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा को सिद्ध किया है, लेकिन आज तक सरकारी सहयोग से वंचित रही है। समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए भेंटवार्ता के दौरान कहा कि बिहार सरकार ने स्वर्ण पदक जीतने के उपरांत नौकरी देने का घोषणा किया है। अब बिना विलंब किए हेमा कुमारी को सरकारी नौकरी प्रदान कर बिहार सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2020 में टिकारी अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह में हेमा कुमारी को सम्मानित किया गया था,और सरकारी सहयोग का वादा किया था,लेकिन आज तक किसी प्रकार का सहयोग नही मिला। खेलों के प्रति सरकार की उदासीनता की वजह से कई प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा सिद्ध नहीं कर पाते हैं, और भारत ओलंपिक जैसे आयोजन में पीछे रह जाता है . हेमा की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नही है,सिर्फ उन्हें उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण की आवश्यकता है.देश में खेल संस्कृति विकसित करने की जरूरत है .