दुष्कर्म की हो रही घटनाओं से जिला शर्मशार,आपराधिक ग्राफ में भी बढ़ोतरी

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले में पिछले तीन चार दिनों में अलग-अलग जगहों से दुष्कर्म के कई मामले सामने आए हैं जिसने रोहतास जिले को शर्मशार कर दिया है। हवस की आग में जल रहे हैवान मासूम बच्चियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। जिससे आम लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है तथा जिले वासी रोहतास पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि कई मामलों में रोहतास पुलिस ने दुष्कर्म में शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी सक्रियता दिखाई है लेकिन बड़ी बात है कि समाज में रह रहे ऐसी विकृत मनोवृति वाले लोगों की मानसिकता आखिर कब बदलेगी तथा कब तक मासूम बच्चियां एवं औरतें इन दरिंदों के हवस का शिकार होती रहेंगी। घटना को अंजाम देने वाले दुष्कर्मीयों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई तो करती है लेकिन भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित होने से मानवता भी शर्मसार हो रहा है। ताजा मामला दिनारा थाना क्षेत्र से है। जहां एक 9 वर्षीय नाबालिक लड़की से दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरी घटना जिले के दरिहट थाना क्षेत्र से सामने आई। जहां एक नाबालिक लड़की के साथ युवक ने दुष्कर्म किया तथा मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। जिसका पूर्व में हीं आपराधिक इतिहास रहा है। जबकि तीसरी घटना बघैला थाना क्षेत्र में घटित हुई। जिसमें एक पांच वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी रखी है।
साथ हीं रोहतास जिले में इन दिनों लूट, हत्या सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में भी भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिससे व्यवसाई व आम लोगों में दहशत का माहौल है तथा ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। अपराधियों के बढ़ते हौसलों को देख जहां आम लोगों में रोहतास पुलिस के खिलाफ काफी रोष है वहीं पुलिसिया कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिससे पार पाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है।