एमएलसी चुनाव- भाजपा के बागी ही बिगाङेंगे भाजपा का खेल

संजय वर्मा ।

गया। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवारी का भरोसा पाल विगत 6 महीने से चुनाव संग्राम में कूदे भाजपा के पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार और भाजपा नेता जीवन कुमार में से दोनो में किसी को टिकट नहीं मिला फिर भी दोनों ही चुनाव लड़ने को लेकर पूरे जोश खरोश में है और जानकारी है कि दोनों ही 13 मार्च को अपना नामांकन करेंगे दोनों ही अपने समर्थकों की हजारों की भीड़ नामांकन में जुटाने के लिये जुटे है भाजपा ने एनडीए के नाम पर यह सीट लोजपा रामविलास को दे दिया है इस पार्टी ने डीएन सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है हालांकि बिहार में एनडीए नाम की कोई गठबंधन नहीं है फिर भाजपा ने लोजपा के लिये सीट छोड़ यह जताया कि वो सहयोगी दलों की उपेक्षा नही करना चाहता अब सवाल है कि लोजपा को दिया इस सीट को जीतने के लिये भाजपा प्रतिबद्ध है तो अपनी पार्टी के दोनों निर्दलीयों को बैठने को कहेगी या फिर चुनाव मैदान से न हटने पर क्या उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएगी महागठबंधन ने राजद कांग्रेस उम्मीदवारों को पहले ही चुनाव मैदान से बाहर कर जदयू के संजीव श्याम सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है भाजपा से जुड़े दो निर्दलीय और लोजपा उम्मीदवार की अलग अलग मौजूदगी का फायदा संजीव श्याम सिंह को मिलता साफ दिख रहा वैसे निर्दलीय के तौर पर अन्य कई उम्मीदवार है।