होली की रात शेरघाटी बस स्टैंड में तीन दुकान में चोरी लाखों के सामान ले गए

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।थाना से महज 200 गज की दूरी पर स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के बुधवार की रात होली का सुनसान का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों में चोरी कर लाखों रुपए के सामान एवं नकदी की चोरी की है। स्टैंड में संचालित बिट्टू सुधा मिल्क पार्लर एवं टी स्टॉल से अज्ञात चोरों ने करीब 50 से 60 हजार का समान सहित दो दिन के दुकानदारी करीब 25000 नगद की चोरी की है। पीड़ित दुकानदार बिट्टू कुमार ने बताया कि होली पर्व को लेकर 2 दिन पहले ही हमने दूध, दही, पनीर, ठंडा सिगरेट आदि सामान दुकान में लाकर रख दिए थे। साथ ही दो दिन की दुकानदारी का करीब 25 हजार नगद दुकान में ही छोड़कर चले गए थे। जब मैं सुबह आकर देखा तो गुमटी का ताला एवं लॉक दोनों टूटा हुआ मिला। दुकान में रखे समान चोरी हु पाया गया। वही गुरुवार की अहले सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास एक विक्षिप्त ने मुकेश तिलकुट भंडार एवं श्री राम तिलकुट भंडार का ताला तोड़कर करीब 3 से 4 हजारा की मिठाइयां चोरी कर लिया। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गई है। इधर बस स्टैंड के दुकानदार के मुताबिक बराबर शेरघाटी में होली पर्व में चोरी की घटना होती रही है। पुलिस प्टी बस स्टैंड में गस्ती नहीं करती है। जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ता है। जा रहा है कारण बराबर होली पर्व में दुकान में चोरियां होती रहती है।