हिरम्मा थाना अंतर्गत सड़क हादसे में बाल बाल बचे ट्रैक्टर चालक

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर— जिले के हिरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर छत्ता पंचायत के राजकिय प्राथमिक विद्यालय माधोपुर छाता के समीप अनियंत्रित एक ट्रैक्टर पलट गया है। जिसमें चालक को हल्की चोटें आई लेकिन बाल-बाल बचे ।ट्रैक्टर चालक रूपवारा निवासी तथा ट्रैक्टर बंकूल का बताया जा रहा है जिसका गाड़ी संख्या BR06C-9730 है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक शराब के नशे में धुत्त बताया जा रहा है।
ध्यान योग्य बिंदु यह है कि दुम्मा से सलेमपुर बन रहे सड़क में राजकिय प्राथमिक विद्यालय माधोपुर छाता के समीप पूल बनाने के उद्देश्य से सड़क पर गड्ढा खोद दिया गया है और डायवर्शन बना हुआ है जो ठीक ढ़ंग से नहीं बनाया गया है। साथ ही न तो लाल झंडा लगाया गया है और न ही बाँस- बल्ले से घेरा गया है।सड़क निर्माण विभाग के लापरवाही के कारण ही ऐसी दुर्घटनाएँ होते रहने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है। इस स्थान पर पूल की उपयोगिता नहीं है क्योकिं सड़क किनारे एक ग्रामीण ने अपना मकान बना लिया है जबकि अन्य अपने आवास के लिए मिट्टी भड़कर गृह निर्माण का कार्य करने वाले है।