वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में किया गया होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन काराकाट सांसद महाबली सिंह ने फीता काट कर किया। इस मौके पर आयोजक वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सीनेट सदस्य प्रो (डा) मनीष रंजन सिंह ने अतिथियों को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। नगर के पूर्व उपसभापति विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह ने ने भी सभी अतिथियों को अबीर गुलाल लगाया तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। पीजीआरओ सह महाविद्यालय के शासी निकाय के सदस्य दिलीप कुमार ने होली को समाजिक सौहार्द और प्रेम भाईचारा को बढ़ावा देने की बात कहां साथ हीं लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। इस मौके पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो०- वीर बहादुर सिंह, बलवंत सिंह, सरोज सिंह, नगर परिषद सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद, समाजिक कार्यकर्ता घनश्याम सिंह, सांसद प्रतिनिधि सूर्यवंश सिंह, उमा सिंह, अनिल सिंह, अजय सिंह, दिनेश सिंह, कुमार विवेक, मुन्ना सिंह ,भाजपा नेता सुनील सिंह, अजीत सिंह, रमेश सिंह, अभय सिंह, रवि प्रकाश, मनोज सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें। समारोह में दो गोला होली गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें धारूपुर और मोहनपुर के टीम के बीच मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।