गोप- गुट आगामी 16 मार्च को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री के समक्ष करेगा विशाल प्रदर्शन

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (05 मार्च 2023):–“बिहार के कर्मचारियों-शिक्षकों ने अपनी जायज मांगों की पूर्ति के लिए बहुत लम्बा इंतजार किया है, लेकिन अब वे बहुत ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते ! इसीलिए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप -गुट) की राज्य कमिटी ने आगामी 16 मार्च 2023 को पटना में मुख्यमंत्री,बिहार के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है . जिसमें उक्त तिथि को पटना की सड़कों पर लाखों की संख्या में कर्मचारी-शिक्षक भाग लेंगे .-उक्त बातें बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोप गुट) के राज्य सचिव उमेश शर्मा ने औरंगाबाद प्रखंड स्थित सभा कक्ष में आयोजित कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए कही ! उन्होंने जिले के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का आह्वान किया कि अपनी जायज मांगों को मानने के लिए सरकार को बाध्य करने हेतु 16 मार्च 2023 होनेवाले उक्त प्रदर्शन में भाग लेने औरंगाबाद जिला से हजारों कर्मचारी-शिक्षक पटना पहुंचे .इस कंवेंशन में आगत अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए महासंघ के जिला अध्यक्ष रामईशरेश सिंह ने भी आह्वान किया कि कॉन्ट्रैक्ट-मानदेय-दैनिक वेतनभोगी-मौसमी कर्मियों की सेवा नियमित करने, एनपीएस खत्म कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने,वरीय राज्य कर्मियों एवं शिक्षकों को पद प्रोन्नति एवं एम ए सी पी का लाभ अतिशीघ्र दिलवाने,नवनियुक्त पंचायत सेवकों,राजस्व कर्मियों एवं अन्य तृतीय वर्ग के कर्मियों को उनके गृह जिलों में स्थानांतरित करने,नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देने, बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों को भी उनकी योग्यता के मुताबिक अवर शिक्षा-सेवा संवर्ग में प्रोन्नति देने,इत्यादि अन्य अनेक मांगों को मानने के लिए सरकार को बाध्य करने हेतु हजारों की संख्या में कर्मचारी-शिक्षक 16 मार्च को पटना अवश्य पहुंचे .इन सब के अलावे इस कन्वेंशन में सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मचारियों की समस्याओं के सन्दर्भ में खास तौर पर गंभीर चर्चा हुई जिनकी समस्याओं पर आगामी आंदोलनों के दौरान विशेष ध्यान देने का संकल्प व्यक्त किया गया ।आज के इस कन्वेंशन को अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा महासंघ और इससे संबद्ध अन्य संगठनों के भी जिला स्तरीय पदधारकों ने संबोधित किया जिनमें महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष- बिनोद कुमार,उपाध्यक्ष- अमरेन्द्र कुमार सिंह,ज्ञान प्रकाश बेक,संयुक्त सचिव- विजय कुमार, मनोज कुमार सिंह,मृत्युंजय राम, रविशंकर कुमार, मौसमी कर्मचारी संघ के राज्याध्यक्ष- जयराम सिंह,प्रमंडलीय सचिव- अरविन्द कुमार सिंह,अध्यक्ष- रविन्द्र कुमार,महासंघ के संघर्ष अध्यक्ष- बटेश्वर राम,शिवपूजन राम, मौसमी कर्मचारियों के सचिव- अरविन्द कुमार, शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,जिला सचिव अवधेश कुमार,अनुमंडलीय कमिटी के सदस्य- विश्वनाथ आनन्द,इत्यादि लोगों ने भी संबोधित किया । इस कंवेंशन की अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष- रामईशरेश सिंह ने किया. जबकि संचालन जिला सचिव- सत्येन्द्र कुमार ने किया . इस दौरान काफी संख्या में शिक्षक नेता ,कर्मी उपस्थित थे .