ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही छात्रा को बालू लदा ट्रक ने कुचला घटनास्थल पर ही मौत

चंदन मिश्रा ।

थाना से महज फलांग भर की दूरी की है सूचना पाते ही पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे हो जाम कर रहे लोगों को समझाया।

स्थानीय लोगों ने 3 घंटों तक रखा सड़क जाम किया हंगामा।

शेरघाटी।शहर के नया बाजार इलाके में बालू लदे ट्रक से कुचलकर एक छात्रा की हुई मौत घटना शेरघाटी थाना से प्लांट भर की दूरी की है जहां छात्रा ट्यूशन पढ़कर अपना गांव जा रही थी तभी तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक के चपेट में आने से कुचलकर छात्रा की मौत हो गई।
मृतक छात्रा के पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के दरना गांव विणा कुमारी के रूप में किया गया है।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हल्ला हंगामा करते हुए सड़क को तकरीबन 3 घंटे जाम रखा।
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोग मानने को तैयार नहीं थे बल्कि काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया और सब को उठा कर पोस्टमार्टम हेतु गया मदन मेडिकल अस्पताल के लिए भेजा गया वहीं मृतक छात्रा के साथ रहे मौजूद महुआवा गांव के उसकी दो अन्य सहेली रानी कुमारी और खुशबू कुमारी ने बताया कि यह घटना तब घटी जब हम सब लोग ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से को चलते हुए पार कर गया उक्त घटना के बाद दोनों छात्रा को रो-रोकर हाल बेहाल हो गया था वहीं स्थानीय लोगों ने दोनों लोग काफी शांत करवा रहे थे।