सरपंच संघ ने धूमधाम से मनाई होली मिलन समारोह

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड क्षेत्र के न्यू बायपास के समीप स्थित देव पेट्रोल पंप के सरपंच संघ के कर्यालय में धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया।भारतीय संस्कृति में होली का महत्व पौराणिक काल से रही है।ऋतु परिवर्तन के दौर में इसके कई अध्यात्मिक और भौतिक मायने रहे हैं।वर्तमान समय में भी इसका महत्व अलग ही रहा है।यही कारण है कि पूर्व में इसकी तैयारी बहुत पहले से शुरू हो जाती थी।पुरानियों की माने तो होली सिर्फ एक दूसरे को रंग लगाने का ही त्योहार नहीं है बल्कि बिछड़ों को मिलाने,एक दूसरे से दुश्मनी भूलाने का भी तरीका रहा है।यही कारण है कि होली से चार पांच दिन पूर्व ही लोग एक दूसरे से मिलकर होली मिलन करते रहे हैं।सरपंच संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि होली के जीवंत रंगों में डूबे रहने पर हमारा मन और शरीर असंख्य लाभों का अनुभव करता है।लाल जैसे चमकीले रंग दिल की धड़कन और सांस लेने को उत्तेजित करते हैं।पीला और नीला जैसे रंग न केवल हमारी इंद्रियों पर शांत प्रभाव डालते हैं बल्कि हमें खुशी और खुशी की भावना से भी घेरते हैं।शनिवार को होली मिलन समारोह के दौरान सरपंच संघ के जिला महासचिव पवन कुमार व रजौली प्रखण्ड उपाध्यक्ष दिलीप कुमार के अलावे सभी पंचायतों के सरपंचगण ने एक दूसरे को गले लगाया व गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।