जीविका सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केन्द्र की हुई स्थापना

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज प्रखंड के घुसिया खुर्द ग्राम में मंगलम जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति के द्वारा सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र की स्थापना की गई। जिसका उद्घाटन समिति अध्यक्ष धर्मशिला देवी, मनरेगा पीओ गिरेन्द्र कुमार सिंह, जीविका प्रबंधक उत्पल कान्त एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक विजय चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया| इस अवसर पर जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक विजय चौधरी ने कहा कि पुस्कालय से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को आगे की शिक्षा पूरी करने में लाभ मिलेगा। करियर संबंधी विषयों की भी जानकारी मिलेगी। भौतिक अध्ययन कक्ष के साथ यहाँ पर डिजिटल कक्ष की व्यवस्था की गई है जहाँ प्रोजेक्टर एवं टेबलेट के माध्यम से शिक्षण की सुविधा भी मिलेगी।जीविका जिला से आये प्रबंधक श्री उत्पल कान्त ने कहा कि जीविका अन्तर्गत बिहार राज्य में सौ प्रखंडो का चयन इस केंद्र के स्थापना हेतु किया गया है जिसमें से रोहतास जिले के चार प्रखंड शामिल हैं। बिक्रमगंज में उद्घाटित यह केंद्र रोहतास जिला का पहला सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र है। अन्य प्रखंडों डेहरी, रोहतास एवं नासरीगंज में शीघ्र ही स्थापित किया जाना है। इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्र-छात्राओं को महँगी किताब एवं विभिन्न शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध कराते हुए गरीबी से बाहर निकलने का प्रयास किया जाएगा। मंगलम जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की अध्यक्ष धर्मशिला देवी ने कहा कि यह केंद्र आर्थिक, सामाजिक एवं निजी कारणों से पढाई छूट जाने वाले गरीब विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। खासकर गाँव की लड़कियों एवं समूह से जुड़ी महिलाओं को दुरस्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेकर अधूरी शिक्षा पूरी करने में भी सहायता मिलेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में घुसिया खुर्द के कई विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जीविका प्रखंड कार्यालय के कर्मी मंजीत कुमार, नरेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार, रविशंकर प्रसाद, गुड़िया कुमारी, आरती कुमारी, तीजा कुमारी, नीतू कुमारी, केंद्र की विद्या दीदी नेहा कुमारी तथा समिति से जुड़ी जीविका दीदियाँ उपस्थित हुए। कार्यक्रम में लोगों का काफी उत्साह दिखा जिसमें विशेष करके उपस्थित विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें उनके ही गाँव में अब आसानी से मुफ्त में बैठकर पढ़ने की सुविधा मिलेगी तथा करियर विकास संबंधित जानकारियाँ भी प्राप्त होगी।