जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा

मनोज  कुमार ।

बिहार के गया जिले के बेलागंज में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, भारी जनसभा को किया संबोधित, अपने दोनों उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए जनता से किया अपील।बिहार में चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को मनोरमा देवी के लिए वोट मांगने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे,जहा बेलागंज पड़ाव पर सभा किया, वही सीएम नीतीश कुमार को बड़ा माला पहनकर भी स्वागत किया।

कैकई भरत संवाद और मंथरा को शत्रुधन द्धारा दंड | Shri Ram Katha | – YouTube

वही जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो मनोरमा देवी को भारी मतों से जिताने का अनुरोध करने आए है। सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 को हमलोग आए, बताइए कौन लोग राज करते थे? वह लोग अनाप-शनाप बोलते हैं। पहले यह लोग क्या किया था। शाम को कोई निकलता नहीं था। मुसलमान का वोट तोड़ने का काम करता था। हिन्दू मुस्लिम का वोट तोड़ने का काम करता था। जब काम करना शुरू किया तो हर प्रकार का कार्य किया है, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हिंदू मुस्लिम का झगड़ा होता था। जब से शासन में आए तो यह बंद कर दिया। अब कोई झगड़ा नहीं होता है। भारी संख्या में मुस्लमान लोगो ने वोट दिया था। कब्रिस्तान की घेराबंदी कराया। 1237 कब्रिस्तान की जानकारी मिली है, जिसे पूरा करेंगे। मूर्ति चोरी की घटनाएं अब नहीं होती है यह उदाहरण है। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कितना काम किया याद कीजिएगा भूलिएगा नहीं। वही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने जो विकास किया है उस विकास के नाम पर बेलागंज की जनता हमारे प्रत्याशी मनोरमा देवी को भारी से भारी मतों से विजय बनाएं।